स्मार्टफोन देकर लोगों को सीधे सरकार से जोड़ने का काम करेंगे: सीएम अखिलेश यादव
यूपी के सीएम अखिलेश यादव लगातार चुनावी जनसभा कर रहे हैं। वह अपनी योजनाओं को लगातार जनता के बीच रख रहे हैं। उन्होंने एक बार गरीबों, किसानों और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया है। अखिलेश यादव ने पिछले कार्यकाल में जिस तरह से संतुलित विकास कार्य किये हैं। सीएम की सभा में काफी भीड़ जुट रही है। उन्हें युवाओं, किसानों और महिलाओं का अपार समर्थन मिल रहा है। सीएम अखिलेश ने आज मुरादाबाद और बदायूं जिलों में अपनी चुनावी सभा की। इस चुनावी सभा में सीएम अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि उनके पास अब तक सीएम का चेहरा नहीं है, इसका मतलब ये है कि वह यूपी में सरकार नहीं बनाना चाहती है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादियों की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। हमने गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है।
सीएम अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा के भाषण के मुख्य अंश:
-समाजवादी सरकार ने शहरों और गांवों के बीच संतुलन बनाकर विकास कार्य किए हैं। सरकार गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था कर रही है।
-समाजवादियों ने लखनऊ में गोमती नदी के तट को सुन्दर बनाया है, वाराणसी में वरुणा नदी तट को सुन्दर बनाया है तो मुरादाबाद में भी नदी के तट को सुन्दर बनाएंगे। इससे कारोबार को भी बढ़ाने का काम करेंगे।
-किसी का कुछ बिगड़े नहीं और विकास भी हो जाए वो ही रास्ता निकालने का काम करेंगे। ये ही तरीका हम समाजवादियों का है। मुरादाबाद के नौजवानों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लाएंगे। बदायूं, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली में मेडिकल कॉलेज बनाए हैं, और भी बनाएंगे।
-रेडियो पर टीवी पर मन की बात करने वालों ने कोई बेहतर कार्य नहीं किया। अगर ढाई-तीन साल में केंद्र ने काम नहीं किए, तो हम आगे भी उम्मीद नहीं रखते। मुरादाबाद के लोग बताएं,भाजपा ने आपके लिए कौन सा बड़ा काम किया।
-समाजवादियों के काम पर लोगों को भरोसा है। समाजवादी एम्बुलेंस से मदद मिलेगी, इस बात पर लोगों को भरोसा है। अब तो पुलिस व्यवस्था भी बेहतर कर दी हैं। पहले चरण में तो लोगों ने साइकिल की रफ़्तार बढ़ा दी है, अब साइकिल 300 के पार जाने पर ही रुकनी चाहिए।
-बीजेपी वाले सिर्फ मन की बात करते हैं। ढाई-तीन साल में मन की बात ही पता नहीं चली, एक बात जो पता चली तो पूरा देश लाइन में लग गया। कम से कम जनता को बताया जाना चाहिए कि बैंकों में कितना कालाधन आया।
-बुनकरों, कारपेट बाजार के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर भदोही तक फोनलेन सड़क बनाई। आने वाले समय में कोई बुनकर और दस्तकार नहीं बचेगा, जिसे हम पेंशन न दे दें। दुर्घटना बीमा का भी लाभ देंगे। अगर मुरादाबाद के लोगों की मदद के लिए विशेष योजना बनानी पड़ी तो हम बनाएंगे।
-समाजवादी लोगों को जब भी मौका मिला है, काम किया है। बदायूं को मेडिकल कॉलेज दिया, पैरा मेडिकल कॉलेज भी दिया। गरीबों, किसानों और ग्रामीणों को समय से और सस्ता इलाज देने का इंतजाम भी हम समाजवादी लोग कर रहे हैं।
-गरीबों को पूरा राशन देने का काम करेंगे। जिन गरीबों के पास घर नहीं है, उन्हें लोहिया आवास के लिए 3 लाख 5 हजार रुपये देंगे। किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए मंडी की व्यवस्था को भी बेहतर करेंगे। आने वाले समय में 1000 रुपये पेंशन देने का काम करेंगे।
-समाजवादियों की कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं रहा। जो वादे किए, उन्हें पूरा किया। सड़क बनाई है, एक कॉल पर एम्बुलेंस पहुंच रही है। तो ऐसी व्यवस्था भी करने जा रहे हैं कि अगर आपका जानवर गांव में बीमार होता है तो डॉक्टर गाड़ी से आएंगे और इलाज करके जाएँगे।
-हमनें लैपटॉप का वादा किया, वो पूरा किया। अब स्मार्टफोन का वादा किया है तो वो भी देंगे। स्मार्टफोन देकर लोगों को सीधे-सीधे सरकार से जोड़ने का काम करेंगे। बच्चों को ड्रेस दिए हैं, बैग दे दिए, बर्तन दे दिए, हफ्ते में एक दिन फल और दूध दे रहे हैं। अब उन्हें एक किलो घी और मिल्क पाउडर देने जा रहे हैं।
-आने वाले समय में शहर के साथ-साथ गांवों में भी 24 घंटे बिजली पहुँचाने का काम करेंगे। गरीब, किसान, नौजवान कैसे आगे बढ़ें, उस दिशा में हम काम करते रहेंगे।
सीएम अखिलेश यादव ने शेखूपुर, बदायूं की जनसभा को संबोधित किया, यहां देखें: