जब अपने पैसों के लिए गरीब लाइन में खड़े थे, सीएम अखिलेश ने चलाई सहूलियत की कैशवैन
01 February 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने की घोषणा तो ज़रूर की पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इससे होने वाली समस्याओं को पहले ही भांप चुके थे। वह जानते थे कि नोट बंद हो जाने के बाद सबसे ज्यादा असर गांव देहात में रह रहे किसानों और मजदूरों को पड़ेगा क्योंकि गाँवों में बैंकिंग सुविधा आज भी बहुत कम है इसलिए नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की घोषणा के ठीक एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश दिया कि बैंकों के साथ तालमेल बिठा कर के गांव के दूर-दराज़ के इलाकों में नोट बदलवाने वाले कैंप लगाएं जाएं और शहरी इलाकों में मोबाइल कैश वैन चलाए जाएं।
सियासत के गलियारों में यह चर्चा है की नोटबंदी के इस मुश्किल समय में जबकि आम आदमी लाइन में खड़ा है, मोबाइल कैश वैन चलवाकर के अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के जनमानस के बीच में अपनी छवि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में बना ली है, जो हर मुसीबत के समय उनके साथ खड़ा हो जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नोटों के बंद होने की घोषणा की थी तभी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सलाह दी थी और सलाह यही थी कि लोगों को समस्याओं से बचाने के लिए जिला स्तर पर करेंसी एक्सचेंज के कैंप लगा दिया जाए पर उस समय तो पीएम नरेंद्र मोदी ने और केंद्र सरकार ने अखिलेश यादव की सलाह को नजरअंदाज कर दिया था लेकिन जब लगातार दो दिन तक देश की जनता लाइन में खड़ी रही और लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा तब पीएम मोदी की आंख खुली और उन्होंने भी यह माना कि अखिलेश यादव की राय बिल्कुल सही थी।
अमल करते हुए वित्त मंत्रालय ने भी बैंकों को गांव के इलाकों में मोबाइल कैश वैन भेजने का आदेश दिया है। इन बैंकिंग वैनों से आम आदमी जैसे एटीएम से पैसा निकाल सकता हैं वैसे ही मोबाइल कैश वैन से भी पैसा निकाल सकते हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी सुविधा मिली।
अखिलेश यादव की पहल पर लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के जिलों के जिलाधिकारी बैंकों के साथ तालमेल बैठा कर के गांव देहात में मोबाइल कैश वैन को पहुंचाने का काम कर रहे हैं और इसके अलावा मोबाइल एटीएम की भी व्यवस्था की जा रही है और यह आदेश दिए गए हैं कि ऐसे ग्रामीण इलाके जहां पर बैंक है ही नहीं वहां पर शिविर लगाकर के लोगों की समस्याओं को दूर किया जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से समस्याओं से घिरी जनता का साथ देकर उनका दिल जीत लिया है। आज जबकि देश परेशान है आम लोगों को तमाम समस्याएं हैं, ऐसे में अखिलेश यादव ने मोबाइल कैश वैन चलाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का बहुत हद तक प्रयास किया है और इससे ग्रामीण इलाकों में खासतौर से किसानो को काफी सहूलियत मिली है।
उत्तर हमारा